सुलतानपुर: जिले में लाखों की ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में किसानों को फर्टिलाइजर कारोबारी बनाने का झांसा देकर ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीके से 10 लाख की ठगी की गई है. किसानों ने बताया कि फार्मर कल्चर एग्रो फर्टिलाइजर कंपनी के नाम पर कुछ लोगों ने किसानों से रुपये लिए और अब इनका कोई अता-पता नहीं है. पीड़ित किसानों ने इसके खिलाफ एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले में जयसिंहपुर तहसील निवासी अभय राय सिंह ने बताया कि लखनऊ से फार्मर कल्चर एग्रो फर्टिलाइजर कंपनी के नाम पर कुछ लोग आए थे. लाइसेंस बनाने के नाम पर पंद्रह लाख रुपये और सिक्योरिटी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की मांग की, जिसमें से कुछ किसानों ने रुपये दे भी दिए. कम्पनी के लोगों ने झांसा दिया कि पांच से आठ लाख रुपये का माल और सर्टिफिकेट आप लोगों को मिल जाएगा. उन लोगों ने अपना फोन नंबर भी दिया था, पर अब नंबर बंद जा रहा है. कुल मिलाकर दस लाख रुपये की ठगी की गई है.
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में किसानों से ठगी करने का मामला सामने आया है. प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ठगी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
-शिवराज, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण