सुलतानपुर: सूडान राष्ट्र से आए 10 विदेशी नागरिक सुलतानपुर शहर की मस्जिद समेत अन्य स्थानों पर भ्रमण करते रहे. स्वास्थ्य अधिकारियों की जानकारी के बावजूद इन्हें क्वारंटाइन नहीं किया गया. पुलिस ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें मस्जिद से लाकर जामिया इस्लामिया कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया. मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों की सक्रियता की पोल खोल दी है.
मजहबी जानकारी देने के लिए सूडान राष्ट्र से 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सुलतानपुर 1 सप्ताह पूर्व पहुंचा था. जिसमें 3 भाषा अनुवादक और दो स्थानीय लोगों के साथ यह दल 15 सदस्यों का बन गया. इस प्रतिनिधिमंडल को शहर के किनारे स्थित बेलाल मस्जिद में ठहराया गया. वहां पर जब स्थानीय लोगों को कोरोना फैलने और विदेशी नागरिकों पर निगरानी किए जाने की जानकारी हुई तो इसकी सूचना अफसरों को दी गई. लेकिन अफसर नजरअंदाजी करते रहे. मंगलवार को ईटीवी भारत ने सूडान ही नागरिकों की उपस्थिति की पड़ताल की तो अफसर हैरत में आ गए. आनन-फानन में इन्हें जाने इस्लामिया कॉलेज लाया गया और 15 सदस्य दल को क्वारंटाइन किया गया.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: कोरोना संकट के चलते 78 विचाराधीन बंदी जेल से रिहा
सूडानी नागरिकों की उपस्थिति का पता नहीं चलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई, जिसमें पूरी सूची पुलिस ने अपने पास ले ली है. कॉलेज के बाहर क्वारंटाइन की नोटिस चस्पा की गई है.