संतकबीरनगरः जिले के खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाली अवतारी देवी ने वार्ड के सभासद पर प्रधानमंत्री आवास न बनने देने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने सभासद पर घूस मांगने का भी आरोप लगाया है. वहीं पूरे मामले पर एसडीएम ने 3 दिनों के अंदर जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: ग्राम विकास अधिकारी की आत्महत्या के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग, निकाला गया मार्च
क्या है पूरा मामला-
- मामला खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र के मोती नगर कस्बे का है.
- पीड़िता ने बताया कि आराजी नंबर 341 ,आठ धुर जमीन बैनामा करवाया था.
- जमीन का खारिज दाखिल के बाद पीड़िता का प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन हो गया.
- पीड़िता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया था.
- वार्ड सभासद राजेश वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास बनने से रोक दिया.
- पीड़िता ने सभासद के ऊपर एक लाख रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया.
- इसकी शिकायत पीड़िता ने कई बार स्थानीय थाने पर की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
एक महिला शिकायत लेकर आई थी. मामले की 3 दिनों के अंदर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-एसपी सिंह, एसडीएम खलीलाबाद