सोनभद्रः जनपद में पुलिस ने सोन नदी में डूबे 3 किशोरों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है. दरअसल बीते शनिवार को जुगैल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोन नदी में नहाने गए 4 कशोर नदी में डूब गए थे. 12 सितंबर को मध्य प्रदेश के लमसरई और रमडीहा गांव से सात किशोर सोन नदी में नहाने गए थे. इनमें से 4 किशोर नदी में नहाने के दौरान डूब गए थे. इसके बाद उनके साथियों ने घटना की सूचना गांव में दी थी.
मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी में डूबे किशोरों की तलाश शुरू कर दी थी. कड़ी मेहनत के बाद शनिवार की शाम को एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया था. रविवार को सोन नदी से 2 अन्य शव बरामद हुए हैं. वहीं नदी में डूबे एक किशोर की तलाश जारी है. किशोर की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गईं हैं. घटनास्थल पर एमपी और यूपी की पुलिस सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. सोनभद्र के एसडीएम जयनेंद्र सिंह ने बताया कि तीन बच्चों के शव बरामद हुए हैं. एक बच्चे की अभी तलाश की जा रही है.
नदी में डूबे किशोरों का 30 किलोमीटर दूर मिला शव
जनपद में जुगैल थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को एमपी के 4 किशोर सोन नदी में डूब गए थे. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में डूबे किशोरों की तलाश शुरू कर दी थी. शनिवार को नदी से एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया था, जबकि 3 के शव नहीं मिले थे. रविवार को सोन नदी से 2 अन्य शव बरामद कर लिए गए.
नदी का बहाव तेज होने के कारण 2 शव लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर बरामद किए गए. एसडीएम जयनेंद्र सिंह ने बताया कि गायब हुए 4 बच्चों में से तीन बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं. एक बच्चे की अभी तलाश जारी है. इसके लिए एसडीआरएफ की 11 सदस्यीय टीम लगाई गई है.