सोनभद्र: पंचायती राज दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने ग्राम प्रधानों से उनके यहां कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा पीएम मोदी ने ग्राम प्रधानों को कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के बारे में बताया.
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरा देश तीन मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को पीएम ने देश के सभी प्रधानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों को कोरोना वायरस से गांव को बचाने के संबंध में बताया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ग्राम प्रधानों से उनके गांव में कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली.
प्रधानमंत्री से बात करने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग में सोनभद्र के एनआईसी में पंचायती राज विभाग के साथ जनपद के दो प्रधानों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की बातें सुनीं. ग्राम प्रधानों ने बताया कि पीएम मोदी की बातों से हम लोग उत्साहित हुए हैं. हमारी कोशिश होगी कि आगे से हम और मेहनत से अपने ग्राम सभाओं में काम करें.
इसे भी पढ़ें- कुशीनगर में मिला GPS लगा संदिग्ध पक्षी, जांच शुरू
वहीं पीएम से बात करने के सोनभद्र के जिगना ग्राम पंचायत के प्रधान मोहन पांडेय और आमडीह के ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार मौजूद रहे. हालांकि प्रधानमंत्री से बात करने का अवसर यहां के प्रधानों को नहीं मिला. प्रधानमंत्री की बातों को सुनकर दोनों प्रधान काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री की बातों को अपने ग्राम पंचायतों और अपने आसपास के ग्राम पंचायतों में भी पहुंचाएंगे.
ग्राम पंचायत प्रधान एक छोटा प्रतिनिधि होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के बाद हमें उनसे ऊर्जा मिली है. हमें उनसे बात करके ऐसी ऊर्जा मिली कि हम लोग और तेजी व लगन के साथ अपने गांव में काम करने में कामयाब होंगे. प्रधानमंत्री जी के संदेश को हम अपने गांव तक पहुंचाने में सफल हुए हैं.
-मोहन पांडेय, ग्राम प्रधान