सोनभद्रः सूबे के आदिवासी बाहुल्य जिला सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि जब वह जंगल जा रही थी तो उसे एक लड़की अपने साथ जंगल ले जाने की बात कह कर एक कमरे में बंद कर दिया. जहां दो लड़के पहले मौजूद थे. आरोप है कि दोनों लड़कों ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित लड़की की मां की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया.
जंगल में मिली दूसरी लड़की ने कमरे में किया बंद
- मामला जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
- यहां रहने वाली एक युवती ने दो युवकों पर सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
- पीड़िता का कहना है कि वह जंगल जा रही थी तभी उसे एक लड़की मिली जिसने अपने साथ जंगल चलने की बात कही.
- लड़की पीड़िता को अपने घर ले गई और एक कमरे में बंद कर दिया.
- पीड़िता ने कहा कि उस कमरे में पहले से ही दो युवक मौजूद थे, जिन्हें युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया.
- पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परिक्षण के लिए भेज दिया.
पढ़ें- सोनभद्र: मृतक आश्रित पर नहीं दी नौकरी, नागरिकता खत्म करने की मांग कर रहा बेटा
मेरी बेटी जंगल मे लकड़ी लेने जा रही थी. तभी रास्ते में एक लड़की मिली और साथ चलने के लिए बोलकर अपने घर ले गयी. घर में पहले से दो लड़कों को बंद करके रखी थी, एक खजूरी का था, एक बरवा टोला का था मेरी बेटी को भी उसी कमरे में बंद कर दोनों ननद और भाभी बाहर चली गयी. इसके बाद डरा धमका कर इसके साथ गलत काम किया. शाम को घर नहीं आने पर पूछाताछ किया गया तो पता चला कि मेरे बेटी को घर में बंद करके रखा गया है.
पीड़िता की मां
पीड़ित लड़की की मां की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. इस मामले में युवकों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
संजय वर्मा, सीओ दुद्धी