सीतापुर: जिले के महोली इलाके में बुधवार दोपहर आग लग गई, जिसकी चपेट में पांच से अधिक घर आ गए. आग ने इन घरों रखे अनाज, कपड़े, बर्तन आदि गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पाकर घटनास्थल पर दमकल की टीम पहुंची, लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया.
बुधवार दोपहर महोली कोतवाली इलाके अंतर्गत रामनगर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई. हवा चलने के कारण आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. आग की लपटें देखकर गांव और खेतों में काम कर रहे ग्रामीण आग की ओर भागे और आग बुझाने में जुट गए. घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. तब तक आग ने ललित शुक्ला, उनके भाई पदुम शुक्ला, धीरेन्द्र शुक्ला, भानु और आशुतोष दयाशंकर के घरों को अपनी आगोश में ले लिया.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर: दो दिन में मिले 8 कोरोना पाॅजिटिव मरीज, प्रशासन ने 8 गांव को किया सील
कोटेदार राममूर्ति शुक्ला और अन्य ग्रामीणों के घरों में लगे समरसेबल चलाकर आग पर काबू पाया गया. जबतक दमकल गाड़ी गांव पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. ग्रामीणों के मुताबिक आग से घरों में रखा अनाज, कपड़े और घरेलू समाज जलकर खाक हो गया. वहीं दो लोगों के घरों में रखी नगदी जलने की जानकारी मिली है. सूचना पर कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आंकलन किया.