सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिछिया गांव निवासी युवक ने महंगी बाइक लेने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच घरवालों से दो लाख रुपये की मांग की. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. युवक का सच सामने आने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं :- सोनभद्र: जिला अस्पताल में दिव्यांग नवजातों का होगा मुफ्त इलाज
खुद का ही किया अपरहण
बिछिया गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर दिया कि उसका भाई मनोज ड्राइविंग का काम करता है और उसका अपहरण हो गया है. आरोपियों ने 2 लाख रुपये की मांग की है. जिस पर राबर्ट्सगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक के नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया.
नंबर सर्विलांस पर होने के बाद पुलिस को जल्द ही लोकेशन मिल गई और पता चला कि युवक ने खुद का ही अपहरण करवाया और परिवार से फिरौती की मांग कर रहा है. दरअसल युवक को महंगी बाइक का शौक था इसलिये उसने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली.
राबर्ट्सगंज कोतवाली में एक व्यक्ति से तहरीर मिली थी कि उसके भाई का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया है. मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई. दरअसल युवक को महंगी बाइक चाहिए थी. जिसके लिए युवक ने घरवालों से फिरौती की मांग की तो घरवालों ने 50 हजार उसके एकाउण्ट में डाल दिये. हालांकि उसने पैसे अपने दोस्त के खाते में ट्रांसफर कर दिए.
-प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक