सोनभद्र: जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर नेशनल रजिस्टर आफ अनइंप्लॉयमेंट(NRU) लागू करने की मांग की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है, तब से लगातार रोजगार कम हो रहे हैं. जबकि 2014 में सरकार बनने से पूर्व भाजपा ने वादा किया था कि हम प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे.
इसे भी पढ़ें:-उन्नाव: एकतरफा प्यार में युवती ने युवक पर फेंका तेजाब
आज युवा बेरोजगार होकर घूम रहा है, इनके पास डिग्री है, लेकिन नौकरी नहीं है. विगत 45 सालों में इस समय सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है. जनपद सोनभद्र में कई बड़ी कंपनियां हैं लेकिन यहां पर स्थानीय लोग शिक्षित हैं. उसके बावजूद भी इनको नौकरी नहीं दी जा रही है. इस वजह से हम लोगों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द एनआरयू लागू करे.
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि नेशनल रजिस्टर आफ अनइंप्लॉयमेंट आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के द्वारा यह लागू कराया गया है. पूरे देश में इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रहा है कि पूरे देश में बेरोजगारों की पहचान की जाए कि वह किस स्थिति में है. इसको सरकार लागू करें और बताए कि कितने लोग बेरोजगार हैं
उनका कहना है कि मौजूदा स्थिति में यहां का युवा दर-दर की ठोकरें खा रहा है. जनपद में आज भी कुपोषित बच्चे पैदा होते हैं. हमारे लिए बहुत शर्म का विषय है. यहां फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुंए से लोग टीबी और कैंसर जैसे बड़ी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. यहां का युवा बेरोजगार होकर, दर-दर की ठोकरें खा रहा है. उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है स्थानीय कंपनियों में वरीयता नहीं दी जा रही है.
NRU जब लागू हो जाएगी तो सरकार की तरफ से दबाव बनेगा की कंपनियां स्थानीय लोगों को नौकरी दे, यही हमारी मांग है. बेरोजगारी का सही आंकड़ा सरकार प्रस्तुत करे, कि देश के अंदर बेरोजगारों की संख्या क्या है. सरकार इसे नहीं बता रही है इसे छुपाया जा रहा है.