सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की पुलिस लाइन चुर्क में तैनात एक महिला सिपाही ने घरेलू विवाद में खुद को आग लगा ली. महिला सिपाही को शुक्रवार देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला बुरी तरह झुलस चुकी थी. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे जिला अस्पताल से तत्काल ही वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. घटना के बाद देर रात मौके पर राबर्ट्सगंज कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा और क्षेत्राधिकारी राहुल मिश्रा पहुंचे. घटना की सूचना तत्काल आला अधिकारियों को भी दी गई.
बता दें कि महिला सिपाही दीपा यादव की तैनाती रॉबर्ट्सगंज पुलिस लाइन में थी और वह पुलिस लाइन चुर्क क्षेत्र में ही कमरा लेकर अपनी मां के साथ रहती थी. बताया जाता है कि उसका पति अखिलेश यादव भी कॉन्स्टेबल है और उसकी तैनाती उन्नाव जिले में है. महिला सिपाही का अपने पति से कई वर्षों से विवाद चल रहा है. महिला ने उस पर मुकदमा भी दायर किया था. बीती रात भी उसका अपने पति से फोन पर विवाद हुआ. इसके बाद महिला सिपाही ने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की.
इस घटना क्रम में वह बुरी तरह झुलस गई. इसके बाद उसकी मां ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया. महिला की मां द्वारा बताया गया कि उसके पति के पास महिला सिपाही का कोई वीडियो है, जिसे वह वायरल करने की धमकी भी देता था. इसी से त्रस्त होकर महिला ने यह कदम उठाया. महिला सिपाही बुरी तरह झुलस चुकी थी और वह बोलने की स्थिति में नहीं थी.
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने कहा कि महिला सिपाही का अपने पति अखिलेश यादव से विवाद चल रहा था. महिला सिपाही ने उस पर तलाक का मुकदमा भी दायर किया था. बाद में सुलह भी कर ली थी. लेकिन, उनके बीच विवाद खत्म नहीं हो पा रहा था. घटना के बाद महिला सिपाही लगभग 40 से 50 प्रतिशत तक झुलस गई है. ऐसी स्थिति में उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. महिला को वाराणसी रेफर किया गया है. एडिशनल एसपी ने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Kanpur में होली के पहले एक घर में मिले 288 बम, पुलिस में हड़कंप