सोनभद्रः राबर्ट्सगंज क्षेत्र के उत्तर मोहाल इलाके की एक महिला ने रामभक्ति की अनूठी मिसाल पेश की है. अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की आस में वह 6 साल से एक-एक रुपये जोड़ रही थी. महिला के खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा, जब आरएसएस और विहिप कार्यकर्ता मंदिर निर्माण में सहयोग राशि इकट्ठा करते हुये इस भक्त के यहां पहुंचे. इस रामभक्त ने एक-एक कर पूरे 8 गुल्लक तोड़कर 8 हजार 900 रुपये निकाले. यह देख कार्यकर्ता आश्चर्यचकित रह गए.
6 साल से महिला जुटा रही थी पैसा
उत्तर मोहाल की रहने वाली रामभक्त 'सीता देवी' पिछले छह सालों से अपने रोजाना के खर्चों में कटौती करके राम मंदिर निर्माण के लिये पैसे इकट्ठा कर रही थी. सीता देवी को पूरा विश्वास था कि एक न एक दिन अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा और रामलला टेंट से निकल कर मंदिर में विराजमान होंगे. इसी विश्वास के साथ उन्होंने एक-एक रुपये मंदिर के नाम पर गुल्लक में डालना शुरू किया. देखते ही देखते आठ गुल्लक पूरी तरह भर गये.
बेटे ने की मां की इच्छा पूरी
रामभक्तों के सामने जब इसे तोड़ा गया तो गिनती शुरू हुई. काफी देर तक पैसों की गिनती करने के बाद गुल्लक से 8 हजार 900 रुपये निकले. पैसों की गिनती के बाद सीता देवी कुछ निराश हो गईं, उनकी इच्छा थी कि मंदिर निर्माण के लिये 11 हजार रुपये की धनराशि का सहयोग करें. उनकी इस मंशा को समझते हुये उनके बेटे शिवम केशरी ने बाकी के दो हजार रुपये अपने पास से मिलाकर मां की इच्छा को पूरा किया और ग्यारह हजार की धनराशि मंदिर निर्माण के लिए सीता देवी ने राम भक्तों को सौंप दिया.
मिट्टी के बर्तन बेचकर गुजारा करती हैं सीता देवी
रॉबर्ट्सगंज के उत्तर मोहाल में रहने वाली गरीब महिला सीता देवी मिट्टी के बर्तन और घड़े बेचकर अपना गुजर-बसर करती हैं, लेकिन भगवान राम के प्रति उनके मन में अगाध श्रद्धा और विश्वास है. गरीबी में भी राम मंदिर निर्माण के लिए 6 साल की गाढ़ी कमाई दान करके महिला ने मिशाल पेश की है.