सोनभद्र: जिले के शक्ति नगर थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने डंडे से पीट-पीटकर अपने पति की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बीती रात पति-पत्नी में जमकर विवाद हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आए दिन दोनों में होता था विवाद
परिजनों ने बताया कि राधे और उसकी पत्नी नाचन में आए दिन विवाद होता रहता था. मंगलवार की बीती रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद राधे की पत्नी ने पति के सिर पर डंडे से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस का कहना है आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में पत्नी ने अपना जुर्म कुबूल किया है. आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.