सोनभद्र: पूरे देश में फैले करोना वायरस की वजह से सभी कार्य बाधित हो गया है. यही वजह है कि अधिकारियों की बड़ी मीटिंग भी नहीं हो पा रही है. वहीं जनपद में जिलाधिकारी की ओर से परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प और उनकी व्यवस्था के मद्देनजर एक वेबिनार का आयोजन किया गया.
वेबिनार में जिला प्रशासन पंचायती राज विकास विभाग सहित अन्य कई विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में परिषदीय विद्यालय के बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए निर्देश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 से आम लोगों को जागरूक करने के साथ उनकी मदद करने के लिए भी निर्देश जारी किया.
वेबिनार का आयोजन
वेबिनार में जिलाधिकारी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बच्चों के लिए उत्कृष्ट वातावरण बनाने की जरूरत है. शिक्षकों को स्वप्रेरित होने के लिए निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि बच्चे समाज और देश के भविष्य का निर्माण करते हैं. यदि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को समझ लेते हैं तो बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिलेगी.
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विद्यालय कायाकल्प के लिए सीएसआर और डीएमएफ के माध्यम से स्मार्ट क्लास और बच्चों के बैठने के लिए डेस्क और मेज समस्त विद्यालयों में लगाए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि समस्त विद्यालयों में बच्चों के अनुसार आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना और उनका उपयोग करना सुनिश्चित किया जाएगा.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सोनभद्र में समस्त 2,458 विद्यालयों के कायाकल्प के लिए निर्मित आधार पुस्तिका समस्त विद्यालयों और प्रधानों के पास उपलब्ध होने की बात बताई. उन्होंने कहा कि बाला बिल्डिंग और लर्निंग ऐड की जिम्मेदारी पूरी तरह से शिक्षकों की ही है. वह इसे ध्यान पूर्वक अपने स्कूल में विकसित करवाएं. इससे न केवल विद्यालय का परिसर आकर्षक होगा बल्कि बच्चों के अधिगम स्तर, ठहराव और उपस्थिति में भी सुधार आएगा. इस वेबिनार आयोजन में 2,200 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन समूह में और 4,400 लोगों ने यूट्यूब लिंक के माध्यम से प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया.