सोनभद्र: चोपन और रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. ठंड होने के कारण मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों पर कम है. कुल 22 बूथों पर मतदान जारी है. चोपन नगर पंचायत के तीन केंद्रों पर 11 पोलिंग बुथ बनाए गए हैं. वहीं 11 पोलिंग बूथ रेणुकूट नगर पंचायत के चार केंद्रों पर बनाए गए हैं. लगभग 20 हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
- 5 बजे तक होगा मतदान
- चोपन और रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले उपचुनाव का मतदान शुरू हो चुका है.
- कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं.
- दोनों जगहों पर एक-एक जोनल और चार-चार सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
- सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
- चोपन नगर पंचायत उपचुनाव के लिए तीन केंद्रों पर 11 बूथ बनाए गए हैं.
- कुल 11909 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 6489 पुरुष और 5420 महिला हैं.
- रेणुकूट में चार केंद्रों पर कुल 11 बूथ बनाए गए हैं.
- यहां कुल 8467 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 4916 पुरुष और 3551 महिला हैं.
चोपन के रेलवे कॉलोनी इंटर कालेज मैं तैनात पीयूष राय सेक्टर मजिस्ट्रेट का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया था. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं. मौसम खराब होने की वजह से मतदाता की संख्या अभी कम है.