सोनभद्र : जिले के बीजपुर क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी रिहन्द के विस्तार से विस्थापित हुए डोडहर गांव के लोगों की सुविधाओं के लिए एक गेट खोला गया था. ताकि विस्थापित लोग एनटीपीसी परिसर में स्थित बाजार, अस्पताल, बैंक और पोस्ट ऑफिस का लाभ ले सकें. लेकिन पिछले 6 माह से इस गेट को एनटीपीसी प्रशासन ने कोरोना महामारी के चलते बन्द कर दिया है. जिसको खुलवाने के लिए विस्थापित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.
इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला पंचायत सदस्य जरहा केदार यादव ने बताया कि एनटीपीसी प्रशासन ने जब से कोरोना शुरू हुआ तभी से इस गेट को बंद कर दिया. जबकि इसके पूर्व गेट खुला हुआ था. ग्रामीण अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर इसी गेट से अस्पताल, बैंक, स्कूल और बाजार आते जाते थे. लेकिन अब एनटीपीसी प्रशासन ने गेट को बंद कर दिया है, जिससे बहुत परेशानी हो रही है. बाजार के लिये 10 से 12 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है.
प्रदर्शन की जानकारी पाकर बीजपुर थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. मौके पर पहुंचे बीजपुर थाने के एसआई ने बताया कि गेट खोलने को लेकर एनटीपीसी प्रशासन से वार्ता की गई थी. लेकिन एनटीपीसी प्रशासन कोरोना महामारी खत्म होने के बाद ही गेट खोलने की बात कह रहा है. हालांकि फिर से वार्ता का प्रयास किया जाएगा.