ETV Bharat / state

डॉक्टर और फार्मासिस्ट के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 3:04 AM IST

यूपी के सोनभद्र में डॉक्टर और फार्मासिस्ट के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर फार्मासिस्ट को पीटता नजर आ रहा है. पीड़ित फार्मासिस्ट ने सीएमओ को पत्र लिखकर गुहार लगाई है.

डॉक्टर और फार्मासिस्ट के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
डॉक्टर और फार्मासिस्ट के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

सोनभद्रः मधुपुर सीएचसी में डॉक्टर और फार्मासिस्ट के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है. वीडियो में डॉक्टर एके सिंह फार्मासिस्ट को गाली देते हुए और हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित फार्मासिस्ट ने सीएमओ को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. बताया जाता है कि दोनों के बीच मामूली बात पर वाद-विवाद शुरू हुआ और फिर मारपीट शुरू हो गई.

मामूली बात को लेकर हुआ विवाद.

उपस्थिति पंजिका रखने को लेकर हुआ विवाद
बताया जाता है कि दोनों के बीच उपस्थिति पंजिका रखने को लेकर विवाद शुरू हुआ. डॉक्टर का आरोप था कि फार्मासिस्ट में अपने चहेते लोगों की उपस्थिति की रिपोर्ट डॉक्टर से बिना पूछे सीएमओ कार्यालय भेज दी है. जबकि फार्मासिस्ट का कहना है कि डॉक्टर ने उनसे उपस्थिति पंजिका के बारे में पूछा और उनसे गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू कर दी. डॉक्टर ने फार्मासिस्ट पर मुक्के से वार कर दिया.

सीएमओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग
पीड़ित फार्मासिस्ट विनोद कुमार यादव ने पूरी घटना का विवरण पत्र में लिखकर सीएमओ कार्यालय भेज दिया है. पीड़ित ने डॉक्टर जो कि सीएचसी के प्रभारी भी हैं, पर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में आरोपी डॉक्टर ने अपना पक्ष नहीं रखा है. वहीं दूसरी तरफ नवागत सीएमओ डाक्टर नेमसिंह ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

सोनभद्रः मधुपुर सीएचसी में डॉक्टर और फार्मासिस्ट के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है. वीडियो में डॉक्टर एके सिंह फार्मासिस्ट को गाली देते हुए और हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित फार्मासिस्ट ने सीएमओ को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. बताया जाता है कि दोनों के बीच मामूली बात पर वाद-विवाद शुरू हुआ और फिर मारपीट शुरू हो गई.

मामूली बात को लेकर हुआ विवाद.

उपस्थिति पंजिका रखने को लेकर हुआ विवाद
बताया जाता है कि दोनों के बीच उपस्थिति पंजिका रखने को लेकर विवाद शुरू हुआ. डॉक्टर का आरोप था कि फार्मासिस्ट में अपने चहेते लोगों की उपस्थिति की रिपोर्ट डॉक्टर से बिना पूछे सीएमओ कार्यालय भेज दी है. जबकि फार्मासिस्ट का कहना है कि डॉक्टर ने उनसे उपस्थिति पंजिका के बारे में पूछा और उनसे गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू कर दी. डॉक्टर ने फार्मासिस्ट पर मुक्के से वार कर दिया.

सीएमओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग
पीड़ित फार्मासिस्ट विनोद कुमार यादव ने पूरी घटना का विवरण पत्र में लिखकर सीएमओ कार्यालय भेज दिया है. पीड़ित ने डॉक्टर जो कि सीएचसी के प्रभारी भी हैं, पर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में आरोपी डॉक्टर ने अपना पक्ष नहीं रखा है. वहीं दूसरी तरफ नवागत सीएमओ डाक्टर नेमसिंह ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.