सोनभद्र: पुलिस और आम जनता के बीच की खाईं पाटने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस विभाग के मुखिया द्वारा आम जनता से मैत्रीपूर्वक व्यवहार करने के लिए पुलिसकर्मियों को आदेश जारी किए गए हैं. सोनभद्र में तैनात पुलिसकर्मी इन आदेशों की परवाह नहीं करते हैं.
जिले में तैनात थाना प्रभारी तक अपने रवैये में बदलाव नहीं ला रहे हैं. आम लोग जब अपनी समस्या लेकर थाने में जाते हैं तो पुलिसकर्मी दायित्व को पूरा करने के बजाय उल्टे पीड़ितों के साथ ही गाली गलौज करने लगते हैं. सोनभद्र जिले से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी फरियादी के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं.
सोनभद्र में रायपुर थानाध्यक्ष का एक वीडियो सामने आया है. वायरल हो रहे एक वीडियो में थानाध्यक्ष कमलेश पाल फरियादी के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं. वीडियो में वह भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहे हैं. मामला दो पक्षों के बीच जमीन के कब्जे को लेकर है, जिसमें थाना प्रभारी एक पक्ष को खेत जोतने से मना करते हुए जमकर भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है. वहां मौजूद किसी स्थानीय ने ही इस वीडियो को बनाकर वायरल किया है.
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने वायरल वीडियो के संबंध में बताया कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है. इसमें थाना प्रभारी पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है. इस प्रकरण की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है. एडिशनल एसपी इस मामले की जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सौंपेंगे. अगर आरोप सही पाया गया तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाएगी.