सोनभद्र : जनपद के रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के पकरी गांव में रिश्तेदारी की बारात में शामिल होने आई दो किशोरियों की मौत हो जाने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि रायपुर थाना क्षेत्र से शादी में शामिल होने आई दो लड़कियां गांव के ही तालाब में नहाने गई थीं. इसी दौरान एक किशोरी गहरे पानी में चली गई तो दूसरी किशोरी ने उसे बचाने का प्रयास किया जिससे उसकी भी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक किशोरी के भाई ने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर और बिजवार गांव से दो लड़कियां 13 वर्षीय सरिता और सरिता 12 वर्ष पकरी गांव में शादी में शामिल होने आई थी. बीती 26 मई को शादी संपन्न हो जाने के बाद शनिवार को वह वापस रायपुर जाने की तैयारी में थी कि तभी दोनों बच्चियां गांव में ही स्थित पोखरे में नहाने चली गई. नहाने के दौरान एक किशोरी गहरे पानी में चली गई तो दूसरी किशोरी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूब गई और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- कुशीनगर: दो सिपाहियों पर धारदार हथियार से हमला, एक की हालत नाजुक
वहीं, घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों किशोरियों के शवों को पोखरे से बाहर निकलवाया. पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप