सोनभद्र: जिले के रायपुर थाना क्षेत्र स्थित सेमरिया गांव में भौरों के काटने से दादा और पोते की मौत हो गई. वहीं इस मामले में सात लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. दरअलस सभी लोग नगवां बांध की तरफ पिकनिक मनाने जा रहे थे. इसी दौरान जब सभी लोग एक पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी भौरों ने उन पर हमला बोल दिया. इस दौरान एक बच्चे की तत्काल मौत हो गई. जिसके बाद सोमवार सुबह वृद्ध रोहित लाल की हालत खराब होने लगी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बाकी सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिच्छीयां के जंगल पहुंचने के बाद सभी लोग कदम के एक पेड़ के नीचे रुक गए. इस दौरान भौरों ने उन पर हमला बोल दिया. भौरों के हमले से सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इस दौरान 10 वर्षीय दीपेंद्र की तत्काल मौत हो गई. इसके बाद सुबह रोहित लाल की हालत खराब होने लगी. तो परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बाकी सात लोगों का इलाज राबर्टसगंज जिला अस्पताल में चल रहा है.
सभी लोग पिकनिक मनाने नगवां बांध जा रहे थे. तभी भौरों के हमले में घायल हो गए. एक बच्चे की तत्काल मौत हो गई, जबकि उसके दादा की मौत तियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई. बाकी सात लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत ठीक बताई जा रही है.
प्रेम बहादुर गौतम, सीएमएस जिला अस्पताल