सोनभद्रः जिले के पिपरी थाना क्षेत्र स्थित डोंगिया नाले में नहाने गए दो किशोर नाले में पानी गहरा होने की वजह डूबने लगे, जिससे एक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय लोगों ने किशोर को बचाया
जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले फारूक(15) और पवन (17) नहाने के लिए डोंगिया नाला गए हुए थे. इसी दौरान पवन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, जिसे बचाने के चक्कर में फारूक भी डूबने लगा. वहां से निकल रहे लोगों ने किसी तरीके से फारुख को बाहर निकाला तब तक पवन लापता हो चुका था.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पिपरी थाने पर सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पवन के शव को बरामद किया, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पिपरी थाना पर सूचना प्राप्त हुई थी कि रेणुकूट के रहने वाले दो बच्चे डोंगिया नाला में नहाने गए थे, जिसमें एक बच्चा पानी में डूब गया. मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थाना प्रभारी और गोताखोरों ने पवन के शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.