हैदराबाद: मुंबई: साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले निर्देशक लोकेश कनगराज ने हाल ही में अपने सिनेमैटिक यूनिवर्स को खत्म करने की अनाउंसमेंट की है. इस घोषणा के साथ ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में भी बात की और साथ ही इस यूनिवर्स की आखिरी फिल्म की अनाउंसमेंट भी की. लियो 2 बनाने के बारे में भी लोकेश ने सीक्रेट रिवील किया.
ये होगी LCU की आखिरी फिल्म
लोकेशन कनगराज की फिल्मों के देशभर में फैंस हैं जो लोकेश की अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं. लोकेश ने अपनी फिल्मों का अलग ही यूनिवर्स बनाया है जिसे लोकेश कनगराज सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) के नाम से जाना जाता है. लेकिन अब वे इस यूनिवर्स का अंत करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्स की सबसे पहली अपकमिंग फिल्म कैथी 2 है जो मेरे लिए होम ग्राउंड जैसा है. मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं. वहीं उन्होंने बताया कि विक्रम 2 के साथ इस यूनिवर्स को खत्म करना चाहता हूं.
कुली को लेकर एक्साइटेड हैं फैंस
लोकेश की अपकमिंग फिल्मों में सबसे पहले कुली का नाम आता है जिस पर अभी काम चल रहा है. इस फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं. लेकिन ये फिल्म उनके यूनिवर्स का हिस्सा नहीं है ये एक अलग फिल्म है. उन्होंने यह भी बताया कि अगर थलापति विजय बड़े पर्दे से संन्यास की घोषणा नहीं करते तो वे लियो 2 भी बनाते.
एक इंटरव्यू में लोकेश ने अपने फिल्मी यूनिवर्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा- मैं कैथी 2 पर काम करूंगा, मैं रोलेक्स पर एक अलग फिल्म बनाना चाहता हूं. और फिर मैं विक्रम 2 के साथ इस यूनिवर्स को समाप्त करना चाहता हूं. अगर विजय सर ने रिटायरमेंट अनाउंस ना किया होता तो मैं लियो 2 भी बना लेता. लोकेश ने कहा, 'मैंने कैथी 2 लिखना समाप्त कर दिया है, और मेरी पूरी टीम एक्साइटेड है. जब कैथी 2 की बात आती है, तो यह मेरे होम ग्राउंड की तरह है. यह सब कैथी से शुरू हुआ. मेरे हीरोज के पास सुपरपावर नहीं हैं, वे सामान्य इंसान हैं जो अपने परिवार को बचाने के लिए दुश्मनों से लड़ते हैं. वे इमोशनल रूप से कोमल हैं और नशा मुक्त समाज हासिल करना चाहते हैं जो युवाओं को इन आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं.