नई दिल्लीः दिल्ली की सफाई व्यवस्था की निगरानी और बेहतर करने के उदेश्य से दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबेरॉय लगातार विभिन्न जोन का निरीक्षण कर रही हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने शाहदरा उत्तरी जोन का निरीक्षण किया. मेयर ने शाहदरा उत्तरी के निरीक्षण में सड़क संख्या -65, जनता कॉलोनी, गोरखपार्क का भी दौरा किया. इस दौरान स्थानीय पार्षद ने मेयर को ढलाव घरों की समस्या से अवगत कराया.
उनकी शिकायत थी कि ढलाव घरों से नियमित रूप कूड़ा उठाया नहीं जाता है, जिसके कारण सड़क तक कूड़ा बिखरा रहता है, और लोगों को काफी परेशानी होती है. मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ढलाव घरों से नियमित रूप से कूड़ा उठवाने की व्यवस्था करें और अगर आवश्यकता हो तो अतिरिक्त टिप्परों की व्यवस्था की जाए.
वहीं, बाबरपुर रोड पर ड्रेन संख्या 52 का निरीक्षण करने पर स्थानीय लोगों ने मेयर को बताया कि ड्रेन की सफाई नहीं होती है, और स्थानीय लोग भी अपने घरों का कूड़ा ड्रेन में डंप करते हैं. मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 3 दिनों के भीतर समस्या का निपटारा किया जाए. मेयर ने बताया कि निगम की आम आदमी पार्टी सफाई व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्ध हैं और इस संबंध में कोई भी कोताही अस्वीकार्य है. इस दौरान मेयर शैली ओबेरॉय के साथ वार्ड संख्या 235 की पार्षद, सुश्री प्रियंका सक्सेना और शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त, कर्नल विनोद अत्री सहित संबंधित जोन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः