ETV Bharat / bharat

Salman Khan Threat: मुंबई पुलिस की टीम हुबली पहुंची, सलमान खान को धमकी देने वाले की तलाश

Salman Khan Threat: मुंबई पुलिस की एक टीम सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में कर्नाटक के हुबली में पहुंची.

Salman Khan Death Threat Mumbai Police Team in Hubli of Karnataka to apprehend culprit
अभिनेता सलमान खान (File Photo - ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

हुबली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद से मुंबई पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इसी कड़ी में मुंबई पुलिस की एक टीम बुधवार को कर्नाटक के हुबली में पहुंची और तलाशी अभियान चला रही है.

हुबली पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस को सूचना मिली कि अभिनेता को धमकी देने वाला आरोपी हुबली में है, जिसके बाद पुलिस टीम यहां पहुंची.

लॉरेंस बिश्नोई का भाई होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने सलमान को धमकी दी थी और कहा था कि अगर सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ कथित झगड़े को निपटाने के लिए 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनका हाल भी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी जैसा ही होगा. आरोपी ने यह भी कहा कि धमकी को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया था कि इससे भी बुरा हो सकता है. जांच के दौरान पता चला कि धमकी भरा मैसेज कर्नाटक से आया है, इसलिए मुंबई पुलिस हुबली आई है और आरोपी की तलाश कर रही है.

वहीं, धमकी मिलने के बाद अभिनेता सलमान खान की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दूसरी ओर, ऐसी खबरें हैं कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मैसेज लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से आया है या नहीं. सलमान खान को 30 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी. उस समय फोन करने वाले ने 2 करोड़ रुपये मांगे थे. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और गहन जांच कर रही है.

नोएडा से एक युवक गिरफ्तार
इसके अलावा 28 अक्टूबर को पुलिस ने नोएडा में 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसने सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी थी. युवक पर मुकदमा भी चला है. मुंबई पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले ने दोबारा मैसेज भेजा और कहा कि "मैंने यह मैसेज गलती से भेज दिया है और इसके लिए माफी मांगता हूं."

यह भी पढ़ें- गुजरात में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पुलिस में शिकायत, जानें क्या है मामला

हुबली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद से मुंबई पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इसी कड़ी में मुंबई पुलिस की एक टीम बुधवार को कर्नाटक के हुबली में पहुंची और तलाशी अभियान चला रही है.

हुबली पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस को सूचना मिली कि अभिनेता को धमकी देने वाला आरोपी हुबली में है, जिसके बाद पुलिस टीम यहां पहुंची.

लॉरेंस बिश्नोई का भाई होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने सलमान को धमकी दी थी और कहा था कि अगर सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ कथित झगड़े को निपटाने के लिए 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनका हाल भी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी जैसा ही होगा. आरोपी ने यह भी कहा कि धमकी को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया था कि इससे भी बुरा हो सकता है. जांच के दौरान पता चला कि धमकी भरा मैसेज कर्नाटक से आया है, इसलिए मुंबई पुलिस हुबली आई है और आरोपी की तलाश कर रही है.

वहीं, धमकी मिलने के बाद अभिनेता सलमान खान की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दूसरी ओर, ऐसी खबरें हैं कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मैसेज लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से आया है या नहीं. सलमान खान को 30 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी. उस समय फोन करने वाले ने 2 करोड़ रुपये मांगे थे. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और गहन जांच कर रही है.

नोएडा से एक युवक गिरफ्तार
इसके अलावा 28 अक्टूबर को पुलिस ने नोएडा में 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसने सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी थी. युवक पर मुकदमा भी चला है. मुंबई पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले ने दोबारा मैसेज भेजा और कहा कि "मैंने यह मैसेज गलती से भेज दिया है और इसके लिए माफी मांगता हूं."

यह भी पढ़ें- गुजरात में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पुलिस में शिकायत, जानें क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.