सोनभद्र: जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के आरंगपानी गांव में काम करने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक रिश्ते में जीजा-साले बताए जाते हैं. इस घटना से परिजनों में मातम फैल गया. घटना की जानकारी ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी. दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
पढ़िए पूरा घटनाक्रम
म्योरपुर के अंतर्गत ग्रामसभा किरबिल में दो युवक संदीप कुमार पुत्र कृष्णानन्द कुम्हार और संदीप के बड़े भाई का साला राकेश कुमार निवासी विंढमगंज रविवार को अपने घर से लगभग कुछ दूरी पर 220 वोल्ट का तार जोड़ने पेड़ पर चढ़े थे, जिस दौरान तार खींचकर टाइट करते समय दोनों युवक हाई वोल्टेज एलटी तार के करंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों युवक पेड़ से गिरकर बेहोश हो गए.
घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सहायता से निजी वाहन से बेहोश युवकों को तत्काल इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भेजा गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. हालत बिगड़ने पर रास्ते मे परिजनों ने दोनों घायलों को हिंडाल्को हॉस्पिटल रेनुकूट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया.