सोनभद्र: जनपद के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस कान्फ्रेंस का विषय कंप्यूटर एप्लीकेशन इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रहा. इस कांफ्रेंस में देश के साथ विदेशी शोधार्थी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें :- सोनभद्र: स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा शहर के बीचोबीच बना कूड़ा डंपिंग यार्ड
अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का किया गया आयोजन-
जिले के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर के कॉन्फ्रेंस से कॉलेज के छात्रों में काफी खुशी का माहौल था. कांफ्रेंस में कंप्यूटर संबंधी समस्याओं, इंटेलिजेंस आर्टिफिशियल के मुद्दों सहित विभिन्न मुद्दों पर व्याख्यान चला. कार्यक्रम के अलग-अलग सत्रों में देश के कई नामी-गिरामी संस्थानों के प्रोफेसरों का भी व्याख्यान हुआ.
कंप्यूटिंग इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग यह ज्वलंत मुद्दा है. इन 2 दिनों में इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल से संबंधित विषयों की समस्याओं का निस्तारण किया गया. इसमें देश-विदेश के 94 शोध पत्र हम को प्राप्त हुए थे. एक टीम ने समीक्षा किया तो हमने 56 शोध पत्रों को स्वीकार किया.
-प्रो0 वीके गिरि, डायरेक्टर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज