सोनभद्र: पन्नूगंज थाना इलाके में बीते कुछ दिनों से हो रही चोरियों का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. मुखबिर कि सूचना पर पहुंचीपुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से चोरी के दस मोबाइल, 6चार्जर, एक लैपटॉप,दो मोबाइल बरामद हुआ है.
पन्नूगंज थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. इलाके में बीते कुछ दिनों से हो रही चोरियों का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. बता दें कि चतरा गांव में 14 सितंबर और 26 नवम्बर 2018 को रामगढ़ कस्बे में हुई थी. लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नही लगा.
बीती शाम मुखबिर की सूचना पर पन्नूगंज पुलिस ने बेलखुरी मोड़ के पास से दो शातिर चोर सोनू उर्फ अनिल मौर्या और राहुल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. सींओ सदर ने बताया कि चोरों के पास से मोबाइल, चार्जर, लैपटॉप बरामद किए हैं.