सोनभद्र: जिले में इस वर्ष दूसरी बार 15 दिन सक्रिय टीवी रोगी खोज अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत कुल 111 टीवी के मरीज पाए गए, जिनका उपचार स्वास्थ विभाग में शुरू करा दिया गया. साथ ही लोगों को घर-घर जाकर क्षयरोग के प्रति जागरूक किया गया.
रोगियों को किया गया चिन्हित
- जिले में 10-23 अक्टूबर तक क्षय रोगियों को खोजने का अभियान चलाया गया.
- इस दौरान कुल 85 टीम गठित की गई, जिन्होंने घर-घर जाकर लोगों को चिन्हित किया.
- अभियान में कुल 2 लाख 24 हजार 524 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई.
- स्क्रीनिंग में 1,530 लोग क्षय रोग के सस्पेक्टेड मिले.
- जांच के बाद कुल 111 रोगी मिले हैं, जिनका उपचार शुरू कर दिया गया.
- इस अभियान में 255 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया था.
इसे भी पढ़ें- स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान पाने की कोशिश में जुटा बाराबंकी जिला, लोगों को किया जा रहा जागरूक
एक पखवाड़े के तहत सक्रिय टीबी रोगी अभियान चलाया गया. इसमें 85 टीमों को गठित करके पूरे जनपद के ढाई लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें से 1530 सस्पेक्टेड जो पाए गए. उनकी जांच के बाद 111 टीबी रोगी पाए गए हैं. इनका इलाज शुरू कर दिया गया है.
डॉ. बीके अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी