सोनभद्र: जिले की विंढमगंज पुलिस ने झारखंड बॉर्डर पर एक ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे 94 मजदूरों को पकड़ा है. सभी हरियाणा के फरीदाबाद में मजदूरी करते थे, जिन्हें आज झारखंड के रास्ते यूपी होते हुए बिहार ले जाया जा रहा था. लेकिन सोनभद्र पुलिस ने बीच रास्ते में ही ट्रक को पकड़ लिया. पुलिस ने ट्रक के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.
विंढमगंज थाना पुलिस झारखंड-यूपी बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोका. पुलिस की चेंकिंग में ट्रक में 94 मजदूर मिले. पूछताछ में पता चला कि इन्हें लॉकडाउन के चलते ट्रक में छुपाकर फरीदाबाद से बिहार ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को पकड़ कर तत्काल सभी मजदूरों को बाहर निकलवाया और प्रशासन को सूचना दी.
मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम और अधिकारियों ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इसके बाद सभी मजदूरों को भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में 14 दिनों के लिए क्वॉरंटाइन कर दिया. वहीं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक, मालिक और कंडक्टर पर मुकदमा दर्ज कर लिया.