सोनभद्र: घोरावल कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को तेज बारिश हुई. बारिश के समय आकाशीय बिजली भी गिरी, जिसकी चपेट में आने से पेढ़ हड़हिया गांव के एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी मवेशियों को चराने के लिए गए थे, तभी ये घटना हुई.
आकाशीय बिजली का कहर-
- पेढ़ हड़हिया गांव निवासी मंगरी देवी और उसी गांव के रहने वाले तेरस बकरियों को बाहर चराने ले गए थे.
- कुछ दूरी पर पेढ़ नौगढ़वा गांव निवासी बाबूलाल केवट भी अपने दो बैलों के साथ मौजूद थे.
- इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई, मंगरी और तेरस महुआ के पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े हो गए.
- उसी समय तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौत हो गई और उनकी आठ बकरियां भी मर गईं.
- उधर बाबूलाल ने भी खेत में जुताई करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दम तोड़ दिया.
- वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-सोनभद्र: शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप के विरोध में किया प्रदर्शन
डायल 100 की सूचना के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया है. शेष जानकारी हॉस्पिटल से ली जा रही है. इससे जुड़े सभी विभागों को सूचना दे दिया गया है.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक