ETV Bharat / state

टीईटी अभ्यर्थियों को नहीं मिली रोडवेज में फ्री यात्रा की सुविधा, जानें क्या हुई परेशानी - परिवहन निगम के अधिकारी

सोनभद्र में टीईटी (TET) परीक्षा निरस्त होने से अभ्यर्थियों में निराशा की स्थिति है. अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों (roadways buses) में फ्री यात्रा की सुविधा का लाभ नहीं मिला.

टीईटी अभ्यर्थियों
टीईटी अभ्यर्थियों
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 7:43 PM IST

सोनभद्र : टीईटी परीक्षा निरस्त (TET exam canceled) होने से एक तरफ जहां अभ्यर्थियों में निराशा हुई, वहीं टीईटी परीक्षार्थियों की घर वापसी में रोडवेज बसों (roadways buses) में फ्री सुविधा देने की मुख्यमंत्री की घोषणा भी हवा-हवाई साबित हुई. अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा नहीं मिली.

अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन्होंने रोडवेज कर्मियों से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने इस संबंध में किसी शासकीय आदेश के न मिलने की बात कही. इस तरह से मुख्यमंत्री का आदेश हवा-हवाई साबित हुआ.

टीईटी अभ्यर्थियों

गौरतलब है कि पर्चा आउट होने के बाद शासन ने परीक्षा निरस्त कर दी और अभ्यर्थियों को बीच परीक्षा में ही वापस घर की तरफ लौटना पड़ा. सोनभद्र जिले से वाराणसी और अन्य जिलों में परीक्षा देने गए अभ्यर्थियों को खासी निराशा हुई.

उन्होंने कहा कि वह काफी पहले घर से परीक्षा देने के लिए निकले थे. बीच परीक्षा में ही उन्हें वापस कर दिया गया. जब वह परिवहन निगम की बस में बैठकर वापस सोनभद्र लौटे तो उन्हें मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार रोडवेज बसों में एडमिट कार्ड दिखाने पर भी फ्री यात्रा की सुविधा नहीं मिली.

इसे भी पढ़ेः UP TET परीक्षा रद्द होने के बाद जानें क्या बोले अभ्यर्थी...

सोनभद्र डिपो के इंचार्ज आर.के सिंह ने बताया कि हालांकि उन्होंने भी इस सुविधा के बारे में अभ्यर्थियों से सुना लेकिन उन्हें परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों से फ्री यात्रा की सुविधा का लाभ देने का कोई आदेश नहीं मिला. इसलिए रोडवेज बसों में यात्रा का लाभ नहीं दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र : टीईटी परीक्षा निरस्त (TET exam canceled) होने से एक तरफ जहां अभ्यर्थियों में निराशा हुई, वहीं टीईटी परीक्षार्थियों की घर वापसी में रोडवेज बसों (roadways buses) में फ्री सुविधा देने की मुख्यमंत्री की घोषणा भी हवा-हवाई साबित हुई. अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा नहीं मिली.

अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन्होंने रोडवेज कर्मियों से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने इस संबंध में किसी शासकीय आदेश के न मिलने की बात कही. इस तरह से मुख्यमंत्री का आदेश हवा-हवाई साबित हुआ.

टीईटी अभ्यर्थियों

गौरतलब है कि पर्चा आउट होने के बाद शासन ने परीक्षा निरस्त कर दी और अभ्यर्थियों को बीच परीक्षा में ही वापस घर की तरफ लौटना पड़ा. सोनभद्र जिले से वाराणसी और अन्य जिलों में परीक्षा देने गए अभ्यर्थियों को खासी निराशा हुई.

उन्होंने कहा कि वह काफी पहले घर से परीक्षा देने के लिए निकले थे. बीच परीक्षा में ही उन्हें वापस कर दिया गया. जब वह परिवहन निगम की बस में बैठकर वापस सोनभद्र लौटे तो उन्हें मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार रोडवेज बसों में एडमिट कार्ड दिखाने पर भी फ्री यात्रा की सुविधा नहीं मिली.

इसे भी पढ़ेः UP TET परीक्षा रद्द होने के बाद जानें क्या बोले अभ्यर्थी...

सोनभद्र डिपो के इंचार्ज आर.के सिंह ने बताया कि हालांकि उन्होंने भी इस सुविधा के बारे में अभ्यर्थियों से सुना लेकिन उन्हें परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों से फ्री यात्रा की सुविधा का लाभ देने का कोई आदेश नहीं मिला. इसलिए रोडवेज बसों में यात्रा का लाभ नहीं दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.