सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में गुरुवार को एक किशोरी की रेणुका नदी में डूबने से मौत हो गई. किशोरी बुधवार को घर में आयोजित तुलसी विवाह पूजन की सामग्री नदी में प्रवाहित करने गई थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में डूब गई. परिजन उसे नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया.
पूजा की सामग्री नदी में प्रवाहित करने गई थी किशोरी
परिजनों के अनुसार ओबरा के खैरटिया गांव निवासी प्रियंका(12 साल) पुत्री हरिप्रसाद घर में हुए तुलसी विवाह की पूजा सामग्री को नदीं में प्रवाहित करने लिए सरसौता घाट पर गयी थी. इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई. आसपास के लोगों ने प्रियंका को डूबते देखा तो परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह प्रियंका को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुकी थी. इसके बाद परिजन उसे ओबरा तापीय परियोजना अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार
परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी हुई तो पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की.