सोनभद्र : जिले के करमा थाना क्षेत्र के रामपथरा गांव में कुएं में संदिग्ध परिस्थिति में एक किशोरी का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस बल के साथ कर्मा थाना प्रभारी देवतानंद सिंह मौके पर पहुंच कर मृतक का शव को बाहर निकलवाया.
बताया जा रहा है कि रामपथरा गांव की रहने वाली सीमा (17 वर्ष) पुत्री ओम प्रकाश कोल गुरुवार को सुबह शौच को गयी थी, परंतु वह वापस नहीं लौटी. शुक्रवार को घर से कुछ दूरी पर एक कुएं में राहगीरों ने उसका शव देखा. जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस बल के साथ कर्मा थाना प्रभारी देवतानंद सिंह मौके पर पहुंच कर मृतक का शव को बाहर निकलवाया.
मृतका के परिजनों ने शव की पहचान सीमा पुत्री ओम प्रकाश के रूप में की. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों से घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की. एसपी ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. और पोस्टमार्टम के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.