सोनभद्र: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान रास्ते में जगह-जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उन्होंने जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के आरटीएस क्लब में भाजपा कार्यकर्ताओं को नागरिकता संशोधन कानून के विषय में बताया और जागरूक किया. वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.
सपा-बसपा लोगों को कर रही गुमराह
पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीएए के मामले में किसी को भी कोई कंफ्यूजन नहीं है. सपा-बसपा द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश राज्य 3 सालों से एकदम शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. कोई दंगा फसाद नहीं हुआ चाहे कावड़ यात्रा हो चाहे मुहर्रम का जुलूस. उत्तर प्रदेश को गुमराह करने और हिंसक आंदोलन कराने का काम सपा बसपा ने किया है. सीएम योगी ने अपनी सूझबूझ के चलते 3 दिन में ही सब कुछ कंट्रोल कर लिया. इसमें मुस्लिम धर्मगुरु एवं मुस्लिम समाज की बहुत बड़ी भूमिका है.
वहीं राम जन्मभूमि ट्रस्ट में महंत नृत्य गोपाल दास के शामिल न किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हजारों सालों से लोगों का सपना था, जहां भगवान राम का जन्म हुआ है. वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हो. उसके लिए हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमारी आंखों के सामने हो रहा है. इसमें सुप्रीम कोर्ट देश की जनता और पीएम मोदी को बधाई देना चाहता हूं. एक-एक कदम आगे बढ़ रहे हैं, जो समस्याएं होंगी उसका समाधान होगा. भव्य मंदिर अयोध्या की धरती पर प्रभु राम का बनेगा. आपस में कोई विरोध नहीं है.
यह देश के लिए निर्णय लिया जाता है. दल के ऊपर इस निर्णय को स्वीकार करना चाहिए. शाहीन बाग हो या लखनऊ यहां लोग गुमराह कर रहे हैं, लेकिन मुसलमान सब समझ रहा है. यह कोई पॉलिटिकल घोषणा नहीं है. यह शुद्ध रूप से मंदिर के निर्माण के लिए है.
इसे भी पढ़ें :- मायावती ने बीएसपी प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा पर हुए हमले को बताया शर्मनाक, कार्रवाई करने की मांग