सोनभद्र: जनपद सोनभद्र में बुधवार को हुए गोली कांड के पीड़ितों से मिलने आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं सपा प्रवक्ता अविनाश कुशवाहा सहित दर्जनों कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है. इनको घर से हिरासत किया गया है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सरकार के इशारे पर हम लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला-
- सोनभद्र गोलीकांड के पीड़ितों से मिलने के लिये मुख्यमंत्री का दौरा होना है.
- इस दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को हिरासत में लिया है.
- जिला प्रशासन के आदेश पर इन नेताओं को घर से हिरासत किया गया है.
- कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार के इशारे पर हम लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है.
हम लोगों को इसलिए हिरासत में किया गया है कि सच्चाई ना खुल सके. समाजवादी कार्यकर्ताओं के लिए धारा 144 लागू है. वहीं भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता और विधायक कल उस गांव में गए हुए थे, उनको नहीं रोका गया है उनके लिए धारा 144 नहीं लागू है यह प्रशासन का दोहरा रवैया है जो कि योगी सरकार के इशारे पर किया जा रहा है.
-अविनाश कुशवाहा ,पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी प्रवक्ता, सोनभद्र