ETV Bharat / state

सोनभद्र के सरकारी स्कूल के मिड डे मील में बांटी गयी नमक रोटी, ग्रामीणों ने खोली पोल - खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह

सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र के विद्यालय में बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी दी गयी. बच्चों की शिकायत का यह वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि, विद्यालय में सब्जी न होने की वजह से सिर्फ रोटी नमक दिया गया था.

Etv Bharat
मिड डे मील में नमक रोटी
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 8:10 AM IST

सोनभद्र: जिले में शिक्षा क्षेत्र घोरावल के कम्पोजिट विद्यालय गुरेठ में बच्चों को नमक रोटी दिए जाने की शिकायत का वीडियो सामने आया है. घोरावल विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय गुरेठ में 22 अगस्त सोमवार को बच्चों को नमक और रोटी मिड डे मील में परोसे जाने की शिकायत मिली है. इस संबंध में ग्रामीणों ने वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.

मिड डे मील में दी गयी नमक-रोटी

बता दें कि, सरकारी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक स्कूलों मिड डे मील योजना शासन की ओर से संचालित है. इसमें मेन्यू के अनुसार बच्चों को प्रतिदिन दोपहर का भोजन मुहैया कराया जाता है. लेकिन सोमवार 22 अगस्त को रोटी और सब्जी की जगह नमक रोटी परोसी गई. बच्चों ने शिकायत कि, उन्हें मिड डे मील में रोटी-सब्जी की जगह नमक रोटी दी गयी.

वायरल वीडियो में गुरेठ प्राथमिक विद्यालय के बच्चें नमक रोटी परोसने की बात कबूल कर रहे हैं. इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि, बुधवार को मामला संज्ञान में आया है. विद्यालय में सब्जी न होने की वजह से सिर्फ रोटी नमक दिया गया था. गुरुवार को इस मामले की जांच की जाएगी. साथ ही दोषीयों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े-खबर का असर, मिड डे मील मामले में दो शिक्षक निलंबित

कुछ साल पहले भी मिर्जापुर जिले में एक सरकारी विद्यालय में बच्चों को नमक रोटी परोसने का वीडियो वायरल हुआ था. पूरे प्रदेश में इस मामले से हड़कंप मचा था. वहीं, सोनभद्र में चोंपन ब्लाक के एक विद्यालय में लगभग तीन वर्ष पूर्व एक लीटर दूध में 40 लीटर पानी मिला कर बच्चों को परोसने का मामला सामने आया था. इस मामले में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हुई थी. एक बार फिर से सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी बांटने की बात सामने आयी है. देखने वाली बात यह होगी कि, इस मामले का ठीकरा प्रशासन अब किसके सिर पर फोड़ता है.

यह भी पढ़े-हाथरस के इस स्कूल में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, मिड डे मील में निकले कीड़े

सोनभद्र: जिले में शिक्षा क्षेत्र घोरावल के कम्पोजिट विद्यालय गुरेठ में बच्चों को नमक रोटी दिए जाने की शिकायत का वीडियो सामने आया है. घोरावल विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय गुरेठ में 22 अगस्त सोमवार को बच्चों को नमक और रोटी मिड डे मील में परोसे जाने की शिकायत मिली है. इस संबंध में ग्रामीणों ने वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.

मिड डे मील में दी गयी नमक-रोटी

बता दें कि, सरकारी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक स्कूलों मिड डे मील योजना शासन की ओर से संचालित है. इसमें मेन्यू के अनुसार बच्चों को प्रतिदिन दोपहर का भोजन मुहैया कराया जाता है. लेकिन सोमवार 22 अगस्त को रोटी और सब्जी की जगह नमक रोटी परोसी गई. बच्चों ने शिकायत कि, उन्हें मिड डे मील में रोटी-सब्जी की जगह नमक रोटी दी गयी.

वायरल वीडियो में गुरेठ प्राथमिक विद्यालय के बच्चें नमक रोटी परोसने की बात कबूल कर रहे हैं. इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि, बुधवार को मामला संज्ञान में आया है. विद्यालय में सब्जी न होने की वजह से सिर्फ रोटी नमक दिया गया था. गुरुवार को इस मामले की जांच की जाएगी. साथ ही दोषीयों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े-खबर का असर, मिड डे मील मामले में दो शिक्षक निलंबित

कुछ साल पहले भी मिर्जापुर जिले में एक सरकारी विद्यालय में बच्चों को नमक रोटी परोसने का वीडियो वायरल हुआ था. पूरे प्रदेश में इस मामले से हड़कंप मचा था. वहीं, सोनभद्र में चोंपन ब्लाक के एक विद्यालय में लगभग तीन वर्ष पूर्व एक लीटर दूध में 40 लीटर पानी मिला कर बच्चों को परोसने का मामला सामने आया था. इस मामले में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हुई थी. एक बार फिर से सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी बांटने की बात सामने आयी है. देखने वाली बात यह होगी कि, इस मामले का ठीकरा प्रशासन अब किसके सिर पर फोड़ता है.

यह भी पढ़े-हाथरस के इस स्कूल में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, मिड डे मील में निकले कीड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.