सोनभद्र: नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. वहीं नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित लोकसभा संसदीय क्षेत्र की जनता और बीजेपी कार्यकर्ता काफी खुशी नजर आए. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाईं.
- गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
- नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने पर रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के लोग खुश नजर आए.
- लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाईं.
स्थानीय निवासी वीरेंद्र कुमार जायसवाल का कहना है कि एक बार फिर जनता ने नरेंद्र मोदी के ऊपर विश्वास कर देश की बागडोर उनको सौंपा है. उन लोगों ने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में मिठाई का वितरण किया है. वहीं धर्मवीर तिवारी का कहना है कि नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने पर पूरा देश जश्न मना रहा है.