सोनभद्र : जिले में रायपुर थाना क्षेत्र के चकयां ग्राम पंचायत के पिपरी गांव के पास कर्मनाशा नदी में तीन दिन से लापता एक छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला. घटना के बाद मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजन बिलखने लगे. बताया जाता है कि छात्रा घटनास्थल से 8 किमी दूर स्थित रईयां गांव की रहने वाली है. बीते तीन दिन से वह घर से लापता थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे.
रायपुर थाना क्षेत्र के चकयां ग्राम पंचायत के पिपरी गांव में कर्मनाशा नदी में रविवार की सुबह एक शव उतराता मिला. शव को देखकर आसपास के लोगों ने स्थानीय चौकीदार को इसकी जानकारी दी. चौकीदार ने रायपुर थाने में इसकी सूचना दी. रायपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. सिर पर गंभीर चोट के निशान थे.
इसे भी पढ़े-घर बुलाकर इलेक्ट्रिशियन की हत्या कर शव नदी में फेंका, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस रिकार्ड से जानकारी मिली कि 1 दिसंबर को रायपुर थाना क्षेत्र के रईयां गांव से एक छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. जिसके आधार पर परिजनों को बुलाया गया. मृतका के भाई विकास ने बहन के रूप में शव की पहचान की. रायपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सुमन पुत्री श्यामलाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम रईयां इंटर कि छात्रा थी. गुमशुदगी की रिपोर्ट 1 दिसंबर को थाने में दर्ज की गई थी. आज उसका शव घर से करीब 8 किमी दूर कर्मनाशा नदी में मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-रायबरेली: नदी में उतराता मिला गुमशुदा युवक का शव