सोनभद्र: घोरावल थाना इलाके में 17 जुलाई को जमीनी विवाद को लेकर गोली कांड हुआ था. इसमें स्थानीय प्रधान सहित 28 लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के तीसरे दिन पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रधान को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को जिला एवं सत्र न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया.
- 17 जुलाई को जमीनी विवाद को लेकर सोनभद्र में गोली कांड हुआ था.
- मामले में 28 लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
- आरोपियों को मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया गया.
- इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए.
पुलिस पक्ष ने आरोपियों के रिमांड के लिए दी दलील
कोर्ट में पुलिस पक्ष ने दलील दी कि घटना में प्रयुक्त हुए ट्रैक्टरों और अन्य असलहों को बरामदगी के लिए इन लोगों की रिमांड जरूरी है. वहीं बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि जब घटना के बाद पांच असलहे और ट्रैक्टर बरामद हुए हैं तो रिमांड नहीं लेना चाहिए. हालांकि मामले की सुनवाई के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
अभी तक कोर्ट की तरफ से आरोपियों को रिमांड में ले जाने के विषय में फैसला नहीं दिया गया. वहीं जानकारों की मानें तो उनका अनुमान है कि इस केस में रिमांड मिल सकती है. पुलिस इस मामले में आरोपी प्रधान यज्ञ दत्त उनके भतीजे गणेश, धर्मेंद्र, नीरज राय और अशर्फी को रिमांड के लिए सुबह 10 बजे ही न्यायालय परिसर में लेकर आए और रिमांड के लिए पेश किया.