सोनभद्र: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है, जिससे अब प्रदेश में फिल्म निर्माण की संभावनाएं बढ़ गई हैं. इसी को देखते हुए प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर जनपद सोनभद्र में भी फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने फिल्म की शूटिंग करने के इच्छुक फिल्म निर्माताओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू कर दिया है, ताकि फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण की अनुमति के लिए विभागों के चक्कर ने लगाना पड़े.
दरअसल प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर सोनभद्र की वादियों में कई भोजपुरी और हिंदी फिल्मे जैसे बंटी-बबली, गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग हो चुकी है. जिले में लागू सिंगल विंडो सिस्टम के तहत फिल्म निर्माताओं को कलेक्ट्रेट में आवेदन देने पर सभी तरह की अनुमति प्राप्त हो जाएगी और उन्हें विभाग दर विभाग भटकना भी नहीं पड़ेगा.
कुछ दिनों पूर्व ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिल्म सिटी निर्माण की घोषणा की है. फिल्म सिटी निर्माण को लेकर यूपी कैबिनेट की एक बैठक भी हो चुकी है. इसमें फिल्म सिटी के निर्माण के साथ अन्य रूपरेखा भी तय हो गई है. ऐसे में प्रदेश में फिल्म निर्माण की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं. जनपद पर्यटन और प्राकृतिक संसाधनों के लिए जाना जाता है. जिले का विजयगढ़ किला, अगोरी किला, सोन इको पॉइंट, मारकुंडी घाटी, सलखन फॉसिल्स पार्क सहित अन्य ऐतिहासिक स्थल हैं, जहां फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है.
इस संबंध में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि जनपद में फिल्म निर्माण की काफी संभावनाएं हैं. इसी को देखते हुए फिल्म निर्माता को कलेक्ट्रेट में आवेदन करना होगा और उसके आवेदन पर सभी विभागों की स्वीकृति यहीं से प्राप्त हो जाएगी. उन्हें अन्य किसी विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में शूटिंग के लिए तीन फिल्मों के आवेदन भी मिले हैं.