सोनभद्र: जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के आरटीएस क्लब में सोनांचल संघर्ष वाहिनी के प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन में शिवपाल सिंह यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही चल रही है. नौकरशाही सरकार के कब्जे में नहीं है. विधायक तक की सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने खदान हादसे में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये देने की मांग की.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नौकरशाही कब्जे में नहीं है, यह मैंने पहले भी कहा और विधानसभा में भी कहा था. इसकी वजह से बहुत सारे विकास के काम नहीं हो पा रहे हैं. लोगों को नौकरी नहीं मिल पा रही है. पढ़े-लिखे लड़के हैं, उनको नौकरी मिलनी चाहिए. बिजली की कीमत इतनी बढ़ती चली जा रही है कि बिजली की कीमत की वजह से हम को दिक्कत हो रही है. इतनी ज्यादा कीमत बढ़ी है तो सोचो गरीब आदमी की क्या हालत होगी.
वहीं सोनभद्र खदान हादसे के बारे में उन्होंने कहा कि सोनभद्र खदान हादसे में मृतकों के परिजनों को 25 लाख सरकार की तरफ से और जो खदान के मालिक हैं 25 लाख रुपए उनकी तरफ से कुल 50-50 लाख रुपये मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए. इस मामले में सरकार और खदान मालिक दोनों दोषी हैं. उन्होंने कहा कि जांच कराने के बाद जो भी दोषी हो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- सीतापुर: आजम खां से मुलाकात करने जिला कारागार पहुंचे सपा नेता अहमद हसन
नागरिकता संशोधन कानून को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि जो गलत कानून बना रहे हैं वह देश हित में नहीं है. इसकी वजह से यह दंगे वगैरह हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम इस कानून के खिलाफ हैं. यह देश की एकता अखंडता को चूर-चूर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नेताजी के साथ हम हमेशा हैं, आज भी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 में हम समाजवादी पार्टी से तालमेल करेंगे और हमारी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है. हमारा लक्ष्य है कि 2022 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सरकार में रहे.