कानपुर: हर छात्र छात्रा की यह तमन्ना होती है कि जैसे ही उसकी पढ़ाई पूरी हो, फौरन उसे नौकरी मिल जाए. अब छात्राओं के इस सपने को पूरा करने के लिए शहर के प्रादेशिक सेवायोजन विभाग और डिग्री कॉलेजों में करार किया गया है. इसके तहत समय-समय पर डिग्री कॉलेजों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को शहर के जुहारी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज में 833 पदों के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया है.
इसमें केवल छात्राओं को ही प्रतिभाग करने का मौका दिया गया है. इस पूरे मामले को लेकर सेवायोजन विभाग के सहायक सेवा योजना अधिकारी उज्जवल सिंह ने बताया जो छात्राएं रोजगार मेले में शामिल होना चाहती हैं, उन्हें सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा.
अधिकारियों ने बताया कि रोजगार मेले में कम से कम 5000 और अधिकतम 35000 रुपए तक का जॉब ऑफर किया जा रहा है. मेले में कुल 13 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. छात्राओं के लिए जो योग्यता है, उसमें आठवीं पास से लेकर स्नातक, डिप्लोमा, आईटीआई व बीटेक की डिग्री धारक छात्राओं को नौकरी पाने का अवसर मिल सकेगा.
प्रादेशिक सेवायोजन विभाग के अफसरों ने कहा कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से छात्राओं का साक्षात्कार किया जाएगा. जो छात्राएं साक्षात्कार में चयनित होंगी, उन्हें ऑफर लेटर दे दिया जाएगा. कानपुर के अलावा कई अन्य शहरों में भी नौकरी के अवसर छात्राओं को मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सीडीओ ने DIOS व पीओ सहित DUDA का वेतन रोका... बीएसए को चेतावनी - SALARY WITHHELD