सोनभद्र: अवैध खनन रोकने गए वन दारोगा से मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जो संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की गई है, उसको भी कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, रविवार को रात चोपन थाना इलाके के रेडिया गांव में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला किया था. वन दारोगा की तहरीर पर चोपन थाने में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
हो रहा लगातार अवैध खनन
जनपद में लगातार अवैध खनन जारी है. वहीं रविवार की रात वन विभाग को सूचना मिली कि रेडिया गांव में टिपर में खनन कर 25 से 30 मजदूर बालू लाद रहे थे. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया. इस दौरान सूचना पर कुछ लोग पहुंच गए और उन्होंने वन दारोगा और उनकी टीम के साथ मारपीट की और गाड़ी भी लेकर चले गए.
सात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
वहीं वन विभाग की दूसरी टीम को रास्ते में आता हुआ देख सभी लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. वन विभाग की टीम ने एक कार को कब्जे में लेकर चोपन थाने को सौंप दिया. वन विभाग की टीम की तरफ से सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें सभी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया.
होगी गैंगस्टर की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि वन विभाग के दारोगा ने चोपन थाने में तहरीर दी थी कि रात में जब वह वन अपराध रोकने की कार्रवाई कर रहे थे तो कुछ लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की थी. इस संबंध में उन्होंने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आज सभी लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. वन विभाग ने वन क्षेत्र में जो भी अवैध खनन करते हैं, उनकी सूची भी दी है. उस आधार पर इन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.