सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में सरकारी क्रय विक्रय समिति दुद्धी के डायरेक्टर पद के चुनाव में जमकर हंगामा हुआ. सपा और भाजपा कार्यकर्ता के बीच मारपीट की नौबत आ गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा ने का प्रयास किया लेकिन सफता न मिलने पर हल्का बल प्रयोग किया.
दरअसल, सोमवार को हुए चुनाव के बाद देर रात तक मतगणना जारी थी. इसी दौरान सपाइयों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. जिसका बाद भाजपाइयों ने विरोध किया. दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए और जमकर तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. इस दौरान बैलट पेपर भी फाड़ दिए गए. हंगामे को देखते हुए मौके पर पहुंचे एसडीएम ने जिलाधिकारी से वार्ता के बाद मतगणना स्थगित कर दी.
इसी दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के हारने पर धांधली करने पर आमदा है. जिसमें प्रशासन भी उनका साथ दे रहा है. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि कुल 7 मतपत्र पेटियों में से तीन पेटियों की मतगणना हो चुकी थी. इसके बाद सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया और बैलट पेपर फाड़ दिए. पूरे घटनाक्रम के लिए सपा कार्यकर्ता जिम्मेदार हैं.
घटना के बाद मौके पर भारी फोर्स पहुंच गई. जिसमें पुलिस और पीएसी शामिल थी. मौके पर मौजूद भाजपा और सपा के पक्ष एक-दूसरे से जमकर वाद-विवाद कर रहे थे. दोनों पक्षों में हाथापाई और मारपीट की नौबत आ गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए, सभी को हटाया. इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मतगणना स्थगित कर दी और जिलाधिकारी को भी स्थिति की सूचना दी. हालांकि, दोनों पक्ष मौके से हट गए है. लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है.
यह भी पढे़ं:12वीं दिव्यांग छात्र के इस अविष्कार से सड़क हादसों पर लगेगी रोक! परिवहन मंत्री कर चुके हैं सम्मानित