ETV Bharat / state

सोनभद्रः ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी के सोनभद्र से बाइक सवार तीन युवकों को ट्रैक्टर से टक्कर मारने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को जिला अस्पताल में पहुंचवाया. जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं चालक ट्रैक्टर समेत फरार हो गया है. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर रही है.

अस्पताल में भर्ती घायल.
अस्पताल में भर्ती घायल.
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 4:09 PM IST

सोनभद्रः रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पन्नूगंज रोड स्थित नए बाजार के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवकों की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक किसी काम से बड़गांवा जा रहे थे. अचानक रास्ते में यह दुर्घटना हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है.

एक युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नए बाजार के पास बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक जितेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल दो युवक मनोज और अर्जुन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. जिला अस्पताल में जितेंद्र ने दम तोड़ दिया वहीं घयल अर्जुन और मनोज का उपचार चल रहा है. सभी तीनों युवक रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तरावां गांव के निवासी हैं.

टक्कर मारकर ट्रैक्टर समेत फरार हुआ चालक
इस दुर्घटना में पीड़ित युवकों के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक, वाहन के साथ मौके से फरार हो गया. परिजनों ने फरार ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में तहरीर दी है. पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने मृत युवक जितेंद्र यादव के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

सोनभद्रः रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पन्नूगंज रोड स्थित नए बाजार के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवकों की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक किसी काम से बड़गांवा जा रहे थे. अचानक रास्ते में यह दुर्घटना हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है.

एक युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नए बाजार के पास बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक जितेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल दो युवक मनोज और अर्जुन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. जिला अस्पताल में जितेंद्र ने दम तोड़ दिया वहीं घयल अर्जुन और मनोज का उपचार चल रहा है. सभी तीनों युवक रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तरावां गांव के निवासी हैं.

टक्कर मारकर ट्रैक्टर समेत फरार हुआ चालक
इस दुर्घटना में पीड़ित युवकों के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक, वाहन के साथ मौके से फरार हो गया. परिजनों ने फरार ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में तहरीर दी है. पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने मृत युवक जितेंद्र यादव के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.