सोनभद्र : जिले के कोतवाली क्षेत्र के रमपुरवा गांव में एक युवक खतरनाक तरीके से बिजली के पोल पर चढ़ गया. पत्नी की विदाई न होने से वह नाराज था. गांव में काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही और लोग युवक से नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे. ग्रामीणों की सूचना देने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के काफी समझाने और आश्वासन देने पर दो घण्टे बाद युवक पोल से नीचे उतरा, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
मध्यप्रदेश से पत्नी को विदा करने ससुराल सोनभद्र आया था युवक
बताया जा रहा है कि युवक मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का रहने वाला है. युवक का नाम रसोले है, जो अपनी ससुराल घोरावल क्षेत्र के रमपुरवा गांव अपनी पत्नी की विदाई कराने आया था. किसी बात को लेकर पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज होकर वह बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को इस तरह बिजली के खम्भे पर चढ़ा देख गांव में हड़कंप मच गया. थोड़ी देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. युवक को बिजली के खम्भे से नीचे उतर जाने के लिए पुलिस करीब दो घंटे तक समझाती रही. दूसरी तरफ बिजली के खंभे पर चढ़ जाने के बाद स्थानीय लोगों ने लाइनमैन के माध्यम से किसी तरह सूचना बिजली विभाग को उपलब्ध कराई थी, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके.
दो घण्टे तक हंगामे के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रीत नारायण सिंह ने बताया कि युवक ससुराल वालों से नाराज होकर बिजली के खंभे पर चढ़ गया और नीचे नहीं उतर रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे किसी तरह दो घण्टे बाद नीचे उतारा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.