सोनभद्रः घोरावल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी ने किशोरी से मजदूरी के तीन हजार रुपए भी छीन लिए. पीड़िता की ओर से युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है.
पीड़िता घोरावल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. पिता की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक बेटी कक्षा आठ की छात्रा है. 14 अप्रैल को वह गेहूं की फसल काटकर वापस घोरावल लौट आई थी. उसके पास मजदूरी के तीन हजार रुपए थे.
आरोप है कि घोरावल बाजार में उसे सुनील कोल नाम का एक युवक मिला और उसे बहला-फुसलाकर विंडम फाल के जंगल में ले गया. वहां किशोरी से रात भर दुष्कर्म किया और सुबह छोड़ दिया. मजदूरी के तीन हजार रुपए भी छीन लिए. घोरावल थाने के प्रभारी देवतानंदन सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तरफ से तहरीर मिली है. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप