ETV Bharat / state

दो साल में आया हजारों का बिल, ग्रामीण भड़के

सोनभद्र जिले में दो वर्षों में पहली बार आए बिजली का बिल देखकर ग्रामीण भड़क गए. रामपुर बरकोनिया के ग्रामीणों को सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन मिला था. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस समस्या को हल करने का गुहार लगाई है.

ग्रामीणों का आया हजारों का बिल.
ग्रामीणों का आया हजारों का बिल.
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 9:56 PM IST

सोनभद्र: जिले के आदिवासी क्षेत्र रामपुर बरकोनिया के ग्रामीणों को दो वर्ष में पहली बार बिजली विभाग ने बिजली का बिल भेजा है. इन ग्रामीणों को सौभाग्य योजना के तहत दो वर्ष पहले कनेक्शन दिया गया था. ग्रामीणों ने जब बिजली का बिल देखा तो उनके होश उड़ गए. प्रत्येक ग्रामीण को 8 से लेकर 15 हजार तक का बिल विभाग ने भेजा है. बिल देखकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर समस्या को हल करने की गुहार लगाई.

ग्रामीणों का आया हजारों का बिल.
ग्रामीणों ने कनेक्शन वापस लेने की लगाई गुहार

हजारों का बिल देखकर ग्रामीणों ने सौभाग्य योजना का कनेक्शन वापस लेने की गुहार लगाई है. रामपुर बरकोनिया क्षेत्र के ग्रामीणों को उनकी सुविधा को देखते हुए दो वर्ष पहले बिजली विभाग ने सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन दिया था. ग्रामीणों का आरोप है कि दो वर्ष तक बिजली का बिल नहीं पहुंचा अब उन्हें हजारों रुपये का बिल भेजा गया है, जिसे चुकाने में वह असमर्थ हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इससे तो अच्छा है कि सरकार बिजली का कनेक्शन वापस ले ले. हम अंधेरे में ही रहना चाहते हैं.


अधीक्षण अभियंता ने कहा- बिलिंग एजेंसी पर होगी कार्रवाई

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एससी यादव का कहना है कि बिलिंग एजेंसी की गलती से हजारों का बिल ग्रामीणों को भेजा गया है. एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों की समस्या का 100 प्रतिशत समाधान किया जाएगा. ग्रामीण शिकायत निवारण कैंप में अपनी शिकायत दर्ज करवा दें. जल्द से जल्द सुनवाई की जाएगी और उन्हें राहत दी जाएगी.

सोनभद्र: जिले के आदिवासी क्षेत्र रामपुर बरकोनिया के ग्रामीणों को दो वर्ष में पहली बार बिजली विभाग ने बिजली का बिल भेजा है. इन ग्रामीणों को सौभाग्य योजना के तहत दो वर्ष पहले कनेक्शन दिया गया था. ग्रामीणों ने जब बिजली का बिल देखा तो उनके होश उड़ गए. प्रत्येक ग्रामीण को 8 से लेकर 15 हजार तक का बिल विभाग ने भेजा है. बिल देखकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर समस्या को हल करने की गुहार लगाई.

ग्रामीणों का आया हजारों का बिल.
ग्रामीणों ने कनेक्शन वापस लेने की लगाई गुहार

हजारों का बिल देखकर ग्रामीणों ने सौभाग्य योजना का कनेक्शन वापस लेने की गुहार लगाई है. रामपुर बरकोनिया क्षेत्र के ग्रामीणों को उनकी सुविधा को देखते हुए दो वर्ष पहले बिजली विभाग ने सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन दिया था. ग्रामीणों का आरोप है कि दो वर्ष तक बिजली का बिल नहीं पहुंचा अब उन्हें हजारों रुपये का बिल भेजा गया है, जिसे चुकाने में वह असमर्थ हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इससे तो अच्छा है कि सरकार बिजली का कनेक्शन वापस ले ले. हम अंधेरे में ही रहना चाहते हैं.


अधीक्षण अभियंता ने कहा- बिलिंग एजेंसी पर होगी कार्रवाई

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एससी यादव का कहना है कि बिलिंग एजेंसी की गलती से हजारों का बिल ग्रामीणों को भेजा गया है. एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों की समस्या का 100 प्रतिशत समाधान किया जाएगा. ग्रामीण शिकायत निवारण कैंप में अपनी शिकायत दर्ज करवा दें. जल्द से जल्द सुनवाई की जाएगी और उन्हें राहत दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.