सोनभद्र : बभनी थाना क्षेत्र के सेवा कुंज आश्रम चपली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन 14 मार्च को प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के भी मौजूद रहने की संभावना है. कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सेवा कुंज आश्रम बभनी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान सेवा कुंज आश्रम द्वारा बिरसा मुंडा बनवासी विद्यापीठ के हॉस्टल के नावनिर्मित भवन का उद्घाटन भी करेंगे.
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति दौरे को लेकर मंडलायुक्त-डीआईजी ने लिया तैयारियों का जायजा
राष्ट्रपति बनवासी समागम कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, जुटेंगे बीस हजार लोग
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोनभद्र के वनवासी कल्याण आश्रम बभनी के सेवा कुंज आश्रम में 14 मार्च को सुबह 10 बजे पहुंचेंगे. आदिवासियों द्वारा आयोजित पूजा अर्चना के कार्यक्रम के बाद उन्हें संबोधित करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति बिरसा मुंडा बनवासी विद्यापीठ के हॉस्टल के 4 भवनों का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान आसपास के क्षेत्रों से लगभग 20 हजार आदिवासियों के जुटने की संभावना है. कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी मौजूद रहने की संभावना है. कार्यक्रम को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों में भारी उत्साह है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में धक्का-मुक्की पर सपाई खामोश, BJP ने बोला हमला
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कार्यक्रम, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम
नक्सल प्रभावित क्षेत्र बभनी में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सीमावर्ती और रिमोट क्षेत्र में कार्यक्रम के आयोजन को देखते हुए जिले को बाहर से फोर्स प्राप्त हो चुकी है. बभनी क्षेत्र से लगने वाले जंगलों और सीमावर्ती इलाकों में पुलिस लगातार काम्बिंग कर रही है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जिससे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके.