सोनभद्र: मंगलवार को जनपद के रेणुकूट और चोपन नगर पंचायत में अध्यक्ष पद का उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम रहा. चुनाव की निगरानी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की. चोपन नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर हुए उपचुनाव में 47.94 प्रतिशत और रेणुकूट में 62.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
उपचुनाव हुए संपन्न
- रेणुकूट और चोपन नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे.
- दोनों जगहों पर कुल 7 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें से 3 केंद्र चोपन और 4 केंद्र दुद्धी में बनाए गए
- कुल मिलाकर 22 बूथों पर मतदान किया गया.
- इसके लिए 11 जोनल मजिस्ट्रेट और 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे
- इनकी निगरानी में मतपेटियों को सील कर सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है.
- इस उपचुनाव को परिणाम 16 जनवरी को आएगा.
मौसम खराब होने की वजह से शुरुआत में मतदान की गति दोनों जगहों पर धीमी रही. हालांकि धूप निकलने के बाद लोग मतदान करने के लिए निकले. सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हुए मतदान में चोपन में केवल 47.94% ही हुआ. वहीं रेणुकूट में 62.12 प्रतिशत हुआ. इस उपचुनाव में मतगणना गुरुवार 16 जनवरी को संपन्न होगी.