सोनभद्र: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के उरमौरा में बीती 14 फरवरी को एक अध्यापक के घर में चोरी हुई थी. चोरों ने गहने और एलसीडी टीवी सहित कई चीजों पर हाथ साफ किया था. पुलिस ने शक आधार पर उरमौरा के रहने वाले ही एक युवक से पूछताछ की. इस दौरान उसने चोरी करने का जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी से चोरी के जेवरात बरामद कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि फरवरी माह में उरमौरा के रहने वाले रिजवान अहमद के घर में चोरी की घटना सामने आई थी. इसमें भारी मात्रा में चांदी और सोने के जेवरात सहित एलसीडी चोरी हुई थी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं पुलिस ने शक के आधार पड़ोस में रहने वाले एक युवक से पूछताछ करनी शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के सामान बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
14 फरवरी की रात उरमौरा में घर में घुसकर चोरी हुई थी जिसमें भारी मात्रा में गहने चोरी हुए थे. तहरीर मिलने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी की टीम ने बहुत अच्छी कार्रवाई करते हुए 2 हफ्ते के अंदर पूरी चोरी का सफल अनावरण किया है. लगभग पूरा सामान जो चोरी में गया था उसको बरामद कर लिया गया है. फिलहाल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उससे और पूछताछ की जाएगी कि वह और किसी घटना में तो नहीं शामिल है. चोरी किए गए जेवरात की कीमत लाखों रुपये से अधिक होगी.
आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें-अयोध्या: श्रीरामलला के अस्थाई गर्भगृह का निर्माण शुरू, 23 दिन में हो सकता है तैयार